= ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाने से होंठों पर डेड स्किन आ जाती है। इसका पीएच लेवल कम हो जाता है। रात को होंठों की मालिश 30-40 सेकेंड के लिए करें। बादाम रोगन तेल, बेबी ऑयल, लीप केयर बाम, वैसलिन आदि का इस्तेमाल करें। इससे होंठों में गरमी बनी रहती है।
= इस प्रक्रिया से होंठ का एक्सफोलिएशन भी हो जाता है। एक्सफोलिएशन यानी स्क्रब करना है। इसके बाद तौलिए को गरम पनि में भिगोकर हल्के से होंठ पर दबाएं। होंठ के लिए स्पेशल पैक को घर पर बनाया जा सकता है। दो चम्मच मलाई चम्मच ग्लिसरीन और एक बंद नींबू को मिलकर होंठों पर लगाएं। मलाई में जाऊ का आता मिलकर भी होंठों पर लगा सकती है।