Latest New

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कई मर्जों की दवा होता है अंजीर ..!



कुछ दिनों तक नियमित दो-तीन अंजीर खाने से पुरानी कब्जियत से छुटकारा मिल जाता है।

 पके अंजीर का छिलका निकालें। उसके आमने-सामने दो चीरे लगाएं। चीरों में शक्कर भरकर अंजीर को रात में ऑस में रख दें। फिर सुबह नित्यक्रिया के बाद उसे खाएं। इस प्रकार अंजीर का 15 दिनों तक सेवन करने से शरीर की गर्मी निकल जाती है तथा रक्तवृद्धि होती है।

=यदि आप अपने चेहरे को ग्लो देना चाहते है और पिंपल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ताजे अंजीर को पीसकर चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक रख कर चेहरा धो लें।