अंजीर एक बेहद लाभदायक औषधी है, तो आइए जानते हैं इसके लाभकारी गुणों के बारे में:
- साधारण कब्ज की अवस्था में गर्म दूध में सूखे अंजीर उबालकर सेवन करने से प्रात:काल दस्त साफ आता है।
- ताजे अंजीर खाकर ऊपर से दूध पीना अत्यंत शक्तिवर्धक एवं वीर्यवर्धक होता है।
- डायबिटीज के रोगी को अंजीर से लाभ मिलता है।
- खून की खराबी में सूखे अंजीर को दूध एवं मिश्री के साथ लगातार एक सप्ताह तक सेवन करने से खून के विकार नष्ट हो जाते हैं।
- दमा (अस्थमा) की बीमारी में रोज सुबह सूखे अंजीर का सेवन पथ्यकारी होता है।
- अंजीर कफ को जमने से रोकता है।
- ल्यूकोरिया में भी अंजीर खाने से लाभ मिलता है।
- किसी भी प्रकार के बुखार, खासकर पेट की खराबी से होने वाले बुखार में अंजीर का सेवन हितकारी होता है।