बदलता मौसम त्वचा की देखभाल के तौर-तरीकों में भी बदलाव की मांग करता है। गर्मी के मौसम में कैसे करें त्वचा की सही देखभाल...
मौसम का बदला मिजाज अब साफ-साफ नजर आने लगा है। गर्मी ने पुरजोर तरीके से दस्तक दे दी है। मौसम बदलने के साथ-साथ त्वचा शुष्क से तैलीय होने लगती है, जिसकी वजह से कई महिलाएं एक्ने और रैशेज की शिकायत करने लगती हैं। इसलिए जरुरी है कि, मौसम के हिसाब से ही त्वचा की देखभाल की जाए। गर्म और नमी वाले मौसम में वाटर, क्ले और जेल बेस्ड उत्पाद से चेहरा साफ करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि क्ले और वाटर बेस्ड क्लींजर त्वचा से अतिरिक्त चिकनाई हटाकर उसे तरोताजा रखते हैं।
फेस सीरम का रखें ख्याल
गर्म मौसम में फेस ऑयल्स की जगह अच्छी क्वालिटी वाले फेस सीरम इस्तेमाल किए जाने चाहिए, जो गाढ़े न हों, ताकि त्वचा में आसानी से समा सकें। अक्सर महिलाएं शिकायत करती हैं कि, जो लोशन सदियों में उनकी त्वचा को खिला-खिला और निखरा बनाए रखता है, वही लोशन गर्मियों में उन्हें चिपचिपा लगने लगता है। ऐसा इसलिए होता है कि, गर्मियों में हमारी त्वचा की तैलीय ग्रंथियां ज्यादा सक्रीय हो जाती हैं, इसलिए गर्मियों में हल्के, पतले और वाटर बेस्ड लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि त्वचा को जरुरी पोषण तो मिले पर वह चिपचिपी महसूस ना हो।
स्क्रब का करें इस्तेमाल
हमारी त्वचा के ऊपर मृत त्वचा की परत बनती रहती है, जिसे न हटाने पर त्वचा रुखी और बेजान लगने लगती है। इसलिए विशेषज्ञ नियमित रूप से फेस स्क्रब इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, ताकि तेल और गंदगी से बंद हो चुकी त्वचा के पोर खुल सकें और मृत त्वचा की परत हट सके। इसलिए ऐसे स्क्रब का इस्तेमाल करें, जो काफी सौम्य हो और त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए अच्छी तरह से उसकी सफाई कर सके।
सनस्क्रीन की भी सुनें
यूं तो सनस्क्रीन का महत्त्व हर महिला जानती है, पर गर्मियों में अक्सर महिलाएं सनस्क्रीन इस्तेमाल करना पसंद नहीं करती, क्योंकि इससे उन्हें चिपचिपाहट महसूस होती है। पर असल में सर्दियों से ज्यादा गर्मियों में सनस्क्रीन इस्तेमाल करने की जरुरत होती है, क्योंकि सूरज की तीखी और तेज किरणें त्वचा को झुलसा सकती हैं। इसलिए एसपीएफ 50 युक्त कोई लाइटवेट सनस्क्रीन रोजाना इस्तेमाल करें।
बड़े काम का फेस मिस्ट
मौसम चाहे कोई भी हो, महिलाओं को घर से बाहर निकलना पड़ता है है। पर अगर झुलसा देने वाली गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़े, तो छतरी और सनग्लासेस से भी बात नहीं बनती। ऐसे में फेसमिस्ट का इस्तेमाल बेहद सुकून देता है। बाजार में आपको तरह-तरह के फेसमिस्ट मिल जाएंगे, जिन्हें आप थकान महसूस होने पर इस्तेमाल कर सकती हैं, या फिर एक स्प्रे बॉटल में पानी में गुलाब जल मिलाकर अपना खुद का मिस्ट भी तैयार कर सकती हैं। फिर जब भी बाहर गर्मी की वजह से थकान महसूस हो, तो अपने फेस मिस्ट को चेहरे पर इस्तेमाल कीजिए।एक पल में आप ताजगी का अहसास करेंगी।