नाखूनों का त्वचा से है संबंध
नाखूनों को उंगलियों से जोड़नेवाले हिस्से या त्वचा को क्यूटिकल्स कहते है। क्यूटिकल्स की त्वचा यदि निकल रही है, तो इसे हाथ से न खिचें। फंगल इन्फेक्शन के कारण भी नाखूनों के आसपास की त्वचा निकलती है। नाखूनो के आसपास की त्वचा कटी - फटी हो तो यह त्वचा की शुष्कता की ओर भी इशारा करती है। कई बार इनके आसपास की त्वचा लाल होती है। यह संक्रमण के कारण भी हो सकती है। नाखून कटे फटे है, तो यह सोयरासिस या एक्जिमा की ओर भी इशारा करते है।
बहुत कुछ कहता है यह आधा चांद
नाखून के निचले हिस्से पर चांद जैसी आकृति स्वास्थ्य के बारे में काफी कुछ कहती है। नाखूनों के निचले हिस्से पर इस सफेद निशान को लैटिन में लूनला कहते है। लूनला बहुत बडा दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि, शरीर में खून की कमी हो सकती है। यह शरीर में आयरन की कमी के साथ थायरॉइड, विटामिन बी-12 कमी की ओर भी इशारा करते है। आमतौर पर हर व्यक्ति के नाखूनों में इस तरह का निशाण होता है । अगर यह सामान्य अवस्था में है इसका मतलब है कि व्यक्ति स्वस्थ है। हालांकि की बार अन्य कारणों से यह निशाण नहीं दिखता हैं ।