शहद जितना आहार और पूजा पाठ में उपयोगी माना जाता हैं उतना ही औषधि के रूप में भी उपयोगी हैं। चिकित्सा शास्त्रों में भी इसके गुण तथा उपयोग की विशद चर्चा मिलती है। सौंदर्य विषयक चर्चा में तो शहद का उल्लेख भी मिलता हैं। त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए शहद सदैव कारगर सिध्द हुआ हैं। प्रस्तुत हैं यहां शहद द्वारा बनाए गए पैक जिसके कारण आप चेहरे और बालों की सुंदरता बनाए रख सकती हैं।
फेशियल फेस पैक
शहद द्वारा बनाया गया यह पैक न केवल चेहरे को नमी प्रदान करता हैं वरन् चेहरे को नरम चिकना बनाए रखता हैं। तैलीय त्वचा के लिए आप दो चम्मच शहद, एक चम्मच सफेद सिरका लें तथा रूखी त्वचा के शहद जितना आहार और पूजा पाठ में उपयोगी माना जाता हैं उतना ही औषधि के रूप में भी उपयोगी हैं। चिकित्सा शास्त्रों में भी इसके गुण तथा उपयोग की विशद चर्चा मिलती है। सौंदर्य विषयक चर्चा में तो शहद का उल्लेख भी मिलता हैं। त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए शहद सदैव कारगर सिध्द हुआ हैं। प्रस्तुत हैं यहां शहद द्वारा बनाए गए पैक जिसके कारण आप चेहरे और बालों की सुंदरता बनाए रख सकती हैं।
फेशियल फेस पैक
शहद द्वारा बनाया गया यह पैक न केवल चेहरे को नमी प्रदान करता हैं वरन् चेहरे को नरम चिकना बनाए रखता हैं। तैलीय त्वचा के लिए आप दो चम्मच शहद, एक चम्मच सफेद सिरका लें तथा रूखी त्वचा के लिए एक चम्मच बादाम का तेल और दो चम्मच शहद लें। दस मिनट तक इससे चेहरे की मालिश करें तथा ठंडे पानी से धो लें।
शहद का फेस स्क्रबवैसे तो अनाज द्वारा विभिन्न प्रकार के फेशियल स्क्रब बनाएं जाते हैं किन्तु शहद के मिलाने से इसकी महत्ता दुगनी हो जाती हैं। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं और कील को निकाल कर त्वचा की पूर्णतया सफाई करता हैं। घर पर ही आप फेस स्क्रब बना सकती हैं। एक चम्मच बाजरे का पाउडर, एक चम्मच शहद तथा कुछ बूंदे गुलाब जल की। इन्हें मिलाकर मुलायम पेस्ट बना लें तथा अपने चेहरे में दस मिनट तक हल्के हाथ से मलें। अब देखिए बिना साबुन के प्रयोग से भी आपकी त्वचा की आभा दमक उठेगी
रूखी त्वचा के लिए शहद का लोशन
चाहे सर्दी हो या गर्मी या फिर प्रदूषण के कारण त्वचा की खुश्की। इससे निजांत पाने के लिए आप एक चमच्च गुलाब जल एवं आधे टेबल स्पून सफेद सिरका और एक चम्मच शहद लेकर अच्छी तरह मिलाएं तथा हाथ पैर चेहरे और गर्दन पर लगाएं तथा पंद्रह मिनट के पश्चात ठंडे पानी से धो लें।
शहद के क्रीम पैक
शहर से त्वचा की सफाई तो होती हैं तुा कांतिहीन त्वचा, आभायुक्त हो जाती हैं सप्ताह में एक दिन यह पैक अवश्य प्रयोग मे लाएं। पांच चम्मच शहद, एक चम्मच मक्खन, एक चम्मच हल्दी, नींबू की कुछ बूंदे। इस पैक को त्वचा पर तीस मिनट तक रखें फिर इसे शहद के फेस स्क्रब से धीरे-धीरे धो लें।
शहद के कारगर उबटन
शरीर की त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए हप्ते में दो बार इस उबटन का प्रयोग करें। आधा कटोरी बेसन, तीन चम्मच शहद, एक चम्म्च मलाई, चार चम्म्च कच्चा दूध तथा कुछ बूंदें नींबू। इस उबटन को नहाने से पूर्व 15 मिनट तक लगा कर रखें तथा ठंडे पाणी से स्नान करें।