Latest New

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हर रोग में रामबाण नींबू

 



भगवान धनवन्तरि के कथनानुसार नींबू ऐसा फल है जो पांव के अंगूठे से लेकर सिर के बाल तक तन के अंदर, बदन के बाहर, घर में और सफर में जल में, थल में हर मौसम में हर रोग में रामबाण है। आयुर्वेद के अनुसार सब रोगों का मूल कारण वात, पित्त और कफ की असमानता है। नींबू ही केवल ऐसा फल है जो त्रिदोष निवारण करता है। इसमें हरड़ बहेड़ा और आवला इन तीनों के गुण समाए हैं।

विटामिन और खनिज से भरपूर

नींबू में विटामिन ए, बी, और सी ताीनों प्रचुर माावा में है। विटामिन ‘ए’ एक भाग। विटामिन ‘बी’ दो भाग, विटामिन ‘सी’ तीन भाग। इसके अलावा प्रोटीन, खनिज, लवण, बसा और कार्बोज भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं।