Latest New

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आपकी त्वचा को सुन्दर बनाए।

 


चेहरे को चिकना और दाग धब्बे रहित बनाने के लिए लोग कई तरह के कास्मेटिक्स का प्रयोग करतें हैं। लेकिन कास्मेटिक्स के अधिक उपयोग से चेहरा अपनी नेचरल शाइन खो देता है । इसीलिए अपनी स्कीन को हमेशा जवां बनाऐ रखने के लिए घरेलू फेसपेक व स्क्रब से अच्छा कोई दुसरा उपाय नहीं है। मुल्तानी मिट्टी वाले फेसपेक को सबसे असरदार माना जाता है । कहा जाता है कि मुल्तानी मिट्टी सौंदर्य का खजाना है। ये नेचुरल कंडीशनर भी है और ब्लीच भी। ये सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है।

* आधा चम्मच संतरे का रस लेकर उसमें 4ˆ5 बुंद नींबू का रस, आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बुंदे गुलाब जल की । इन सबको मिलाकर थोडी देर तक फ्रिज में रखकर, इसे लगाकर 15-20 मिनट तक रखें । इसके बाद पानी से धो दें । यह तैलीय त्वचा का सबसे अच्छा उपाय है।

* तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में दहीं और पुदिने के पत्तियों का पावडर मिला कर उसे आधे घंटे तक वैसेही रख दें, फिर अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सुखने पर हल्के गर्म पानी से धो दें । ये तैलीय त्वचा को चिकनाई रहित रखने का कारगर नुस्खा है। अगर आपकी त्वचा ड्राय है, तो काजू को रात भर दूध में भिगो दें और सुबह बारिक पीसकर इसमें मुल्तानी मिट्टी और शहद की कुछ बुंदे मिलाकर स्क्रब करें।

* मुहांसो की समस्या से परेशान लोगों के लिए तो मुल्तानी मिट्टी सबसे कारगर इलाज है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर का तेल सोख लेती है, जिससे मुहांसे सूख जातें है।

* मुल्तानी मिट्टी को एक कटोरे पानी में भिगों दें । दो घंटे के बाद जब मुल्तानी मिट्टी पूरी तरह घुल जाए तो इस घोल का सूखे बालों में लगाकर हल्के हाथ से बालो को रगडे । पाँच मिनिट तक ऐसा ही करें । गुनगुने पानी से सिर को धो लें ।