चेहरे को चिकना और दाग धब्बे रहित बनाने के लिए लोग कई तरह के कास्मेटिक्स का प्रयोग करतें हैं। लेकिन कास्मेटिक्स के अधिक उपयोग से चेहरा अपनी नेचरल शाइन खो देता है । इसीलिए अपनी स्कीन को हमेशा जवां बनाऐ रखने के लिए घरेलू फेसपेक व स्क्रब से अच्छा कोई दुसरा उपाय नहीं है। मुल्तानी मिट्टी वाले फेसपेक को सबसे असरदार माना जाता है । कहा जाता है कि मुल्तानी मिट्टी सौंदर्य का खजाना है। ये नेचुरल कंडीशनर भी है और ब्लीच भी। ये सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है।
* आधा चम्मच संतरे का रस लेकर उसमें 45 बुंद नींबू का रस, आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बुंदे गुलाब जल की । इन सबको मिलाकर थोडी देर तक फ्रिज में रखकर, इसे लगाकर 15-20 मिनट तक रखें । इसके बाद पानी से धो दें । यह तैलीय त्वचा का सबसे अच्छा उपाय है।
* मुहांसो की समस्या से परेशान लोगों के लिए तो मुल्तानी मिट्टी सबसे कारगर इलाज है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर का तेल सोख लेती है, जिससे मुहांसे सूख जातें है।