Latest New

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस तरह खाएं चुकंदर।

 


चुकंदर प्राकृतिक शुगर का स्त्रोत होता है, इससे सोडियम पोटेशिअम, फॉस्फोरस, क्लोरीन ,आयेडिन, आयरन और अन्य महत्वपूर्ण विटामिन पाए जाते हैं। चुकंदर से खून बढता है । इसके नियमित सेवन से थकान नहीं होती और इंसान बुढापे में भी जवान बना रहता है। अधिक उम्र के लोगों के लिए : उम्र के साथ ऊर्जा व शक्ति कम होने लगती है, चुकंदर का सेवन अधिक उम्र वालों में भी उर्जा का संचार करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है। जो हमेशा जवान बनाएं रखते है, अधिक उम्र के लोगों में व्यायाम के दौरान अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। ऐसे में व्यायाम से पूर्व भी चुकंदर का रस लें।

एनिमिया के लिए फायदेमंद: चुकंदर एनिमिया के उपचार में बहुत उपयोगी माना जाता है। यह शरीर में रक्त बनाने की प्रक्रिया में सहायक होता है। आयरन की प्रचुरता के कारण यह लाल रक्त कोशिकाओं को सक्रिय रखने की क्षमता को बढा देता है। इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता और घाव भरने की क्षमता भी बढ जाती है।

पाचन क्रिया : चुकं दर का ज्यूस उल्टी, पीलिया, हैपेटाइटिस् आदि के उपचार में लाभदायक होता है। इन बीमारियों में चुकंदर के ज्यूस के साथ एक चमच नींबू का रस मिलाकर तरल भोजन के रूप में दिया जा सकता है। साथ ही गैसटिक व अल्सर के उपचार के दौरान नाश्ते से पहले एक गिलास चुकंदर के ज्यूस में एक चमच शहद मिलाकर पीने से छुटकारा होता है।

कब्ज और बवासीर : चुकंदर का नियमित सेवन करेंगे, तो कब्ज की शिकायत नहीं होगी। बवासीर के रोगियों के लिए भी यह काफी फायदेमंद होता है। रात में सोने से पहले एक गिलास या आधा गिलास ज्यूस दवा का काम करता है।

रूप निखरेगा : रूसी हो जाए छूमंतर। चुकंदर के रस (काढे) में थोडा ˆ सा सिरका मिलाकर सिर में लगाएं। या फिर चुकंदर के पानी में अदरक के टुकडे को भिगोकर रात में सिर की मालिश करें। सुबहबाल धो लें। रूसी से निजात मिलेगा।

त्वचा के लिए : चुकंदर की तासीर ठंडी होती है इसलिए यह त्वचा के लिए अच्छा है। सफेद चुकंदर को पानी में उबाल कर छान लें । इस पानी को मुहांसों, फोडˆफुंसियों और जलन पर लगाएं, फायदा होगा। त्वचा की रौनक खो गई हो, तो इसका ज्यूस और सलाद का सेवन त्वचा निखारने में मद्द करेगा।