Latest New

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माँ के दुध से बढता है बच्चों का आईक्यू

कनाडा के शोधकर्ताओं के अनुसार पाउडर का दूध पीने वाले बच्चों के मुकाबले माँ का दूध पीनेवाले बच्चे ज्यादा बुध्दिमान होते हैं। कनाडा के मैकगिल युनिवर्सिटी ने पाया कि, छह साल तक की उम्रवाले बच्चों के इंटेलिजेंस केंशट टेस्ट से पता चलता है कि, जिन बच्चों ने माँ का दूध पिया होता है, वे बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।
बेलारूस में 14 हजार बच्चों पर किये गये स्तनपान से संबंधित अध्ययन, बेलारूसी के अस्पतालों में पैदा होनेवाले बच्चों की परवरिश के दौरान किया गया। कई अस्पतालों में ऐसे कार्यक्रम चलाये जा रहे थे, जिनके जरिये अधिक महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया गया।