Latest New

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

What is Urine Therapy & Why it is Effective ? - जाने क्या हैं युरीन थेरपी और यह कितनी है प्रभावी..!

वैकल्पिक चिकित्सा में, युरीन थेरपी, मूत्र चिकित्सा या युरोथेरपी (Urine Therapy or Urotherapy) औषधीय या कॉस्मेटिक प्रयोजनों के लिए मानव मूत्र के विभिन्न अनुप्रयोगों को संदर्भित करते हैं। जैसे कि, अपना मूत्र पीने सहित इससे त्वचा, या मसूडों की मालिश करना। तो चलिये विस्तार से जानें कि यूरीन थेरेपी क्या हैं और यह कितनी प्रभावी हैं?

यूरीन थेरेपी क्या हैं?

यूरीन थेरेपी एक ऐसी वैकल्पिक चिकित्सा होती है, जिसके तहत कई रोगों के निदान के लिए मानव मूत्र को औषधि के रूप में कई प्रकार से प्रयोग किया जाता है। मसलन इसमें खुद के मूत्र को सेवन किया जाता है या इसे शारीरिक सुन्दरता बढाने या त्वचा सम्बन्धी विकारों को दूर करने हेतु अपनी त्वचा पर इससे मालिश की जाती है। हालांकि, यूरीन थेरेपी विभिन्न रोगों के उपचार के लिए बहुत कारगर भी मानी जाती हैं, लेकिन अभी भी जनमानस में इसके चिकित्सकीय उपयोग की जानकारी की जागृती करना बहोत जरूरी है। इस थेरेपी को इस्तेमाल करनेवाले, इसे अपने शरीर की अपनी दवा कहते हैं। 

मशहूर लोग जिन्होंने किया इस यूरेन थेरपी का इस्तेमाल

  1. भारत के पांचवें प्रधानमंत्री रहे, मोरारजीभाई देसाई जी इस थैरपी के समर्थक थे और इसका इस्तेमाल भी करते थे। 1978 में दिये एक साक्षात्कार में देसाईजी ने 60 मिनट तक यूरीन थेरेपी पर बात की और बताया की वे खुद भी फी समय से इसका उपयोग करते थे। मोरारजीभाई देसाई जी ने कहा था कि, यूरीन थेरेपी उस लाखों लोगों के लिये उपयूक्त चिकित्सा समाधान हैं, जो चिकित्सा उपचार का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।
  2. वहीं, कैमरून के स्वास्थ्य मंत्री अरवियन ओलंगुएना अवनो ने अपने स्वयं के मूत्र पीने के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी थी, क्योंकि उस समय कुछ हलकों में माना जाता था कि, यूरीन कई बीमारीयों के लिए टॉनिक की तरह होता है। मूत्र के साथ जुडे विषाक्तता के खतरों को देखते हुए उन्होंने लिखा भी था कि, स्वास्थ्य मंत्रालय, मूत्र के सेवन के खिलाफ है।
  3. ब्रिटीश अभिनेत्री, सारा माइल्स ने तीस तक खुद के मूत्र को पिया। वो मानती थी कि यह एलर्जी के खिलाफ इम्यूनाइजर का काम करता हैं और इसके अन्य स्वास्थ्य लाभ भी हैं।
  4. वहीं मैडोना ने टॉक शो होस्ट डेविड लेटरमैंन से बात करते हुए युरीन थेरपी के बारे में बताया (मजाकिया अंदाज में) कि वह शॉवर लेते समय अपने पैरों पर पेशाब करती हैं, शायद इससे उनकी एथलीट फुट समस्या का इलाज करने में मदद मिले।
  5. इसके अलावा बॉक्सर जुआन मैनुअल मार्केज तथा मिक्स्ड मार्शल आर्टस् फाइटर ल्योटो मचिदा आदि ने भी खुद अपना मूत्र पीने की बात स्वीकार की हैं और इसके कई फायदे होने की बात का समर्थन भी किया। लेकिन आपको फिर एक बार बता दें कि, हालांकि यूरीन थेरेपी विभिन्न रोगों के लिए बहुत ही कारगर भी हुई हैं।

यूरीन थेरेपी से पाएं खुबसुरत और जवां त्वचा

खुबसुरत त्वचा पाने के लिए हम लोग क्या नहीं करते हैं। हजारों रूपये अपने चेहरे की चमक को करकरार रखने के लिए खर्च करने के बावजूद हमारे चेहरे पर वो ग्लो नहीं आ पाता, जो हम चाहते हैं। हर किसी की ख्वाहिश होती हैं कि, वो हर उम्र में जवान और सुंदर दिखें। लेकिन आजकल की नाव और भागदौड भरी जिंदगी में जैसा हमारा लाइफस्टाइल हो गया है, इसमें इस चीज को बनाए रखना एक चुनौती साबित हो रहा है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि एक तो हमारा खानपान हेल्दी नहीं है और दूसरा किसी के पास इतना समय नहीं हैं कि वो घर पर आकर घरेलु नुस्खों को ट्राई करें। अगर आप भी सुबह से लेकर शाम तक ऑफिस या पढाई के चक्कर में अपने चेहरे पर ध्यान नहीं दे पा रहें हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बता रहे हैं, जिसे करने में बहुत कम समय लगेगा, लेकिन फायदा बहुत जल्दी और जबरदस्त मिलेगा।

अगर खुबसुरत चेहरे और चमक के लिए आप हजारों रूपये की छोटी-छोटी ट्युब लेकर परेशान हो गए हैं, तो अब आप यूरिन थैरेपी ट्राई कीजिए। जी हां, यदि आपको कोई बताए कि सुंदर, कोमल त्वचा पाने के लिए आपके शरीर से निकलने वाला स्वर्ण तरल यूरीन यानि की आपकी पेशाब बेहद फायदेमंद है, तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा? यकीनन बहुत कम लोग होंगे जो इस बात पर यकीन करेंगे। क्योंकि अधिकतर लोगों की सोच ये होगी कि जो खुद ही गंदा है, वो हमारे चेहरे को क्या साफ करेगा। लेकिन अगर आप हमारे लेख को आज ध्यान से पढेंगे तो आपको अंतर साफ दिखेगा। हम यहां हफ्तेभर या 10 दिन बांसी यूरिन की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि ताजे यूरीन की बात कर रहे हैं। ये यूरिन बहुत काम की चीज हैं। इसमें मिनरल्स, एंटीबॉडी, एंजाइम और होरमोन मौजूद होते हैं, जो हमारे चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने में कारगर हैं। यह एंटीसेप्टीक और मॉश्‍चेराइजर की तरह भी काम करता है। सही मार्गदर्शन के साथ उपयोग में लाई जानेवाली यूरिन थेरेपी, एंटी-एजींग के रूप में काम करने के साथ ही कैंसर और एड्स जैसी बीमारीयों में भी कारगर साबीत होती हैं।