Latest New

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Effective Naturopathic Remedy for Constipation - कब्ज के लिए सत-प्रतिशत लाभदायक घरेलू चिकित्सा

  1. तांबे के एक बर्तन में शुद्ध साफ पानी भरकर रख दें, सुबह उठते ही उस पानी को पी जायें यह पानी पेट साफ करने में सहायक होता है।
  2. काला नमक तथा जीरा का चूर्ण पके हुए 250 ग्रम अमरूद पर बुर्ककर खायें लाभ होगा।
  3. कम से कम भार पके हुए केलों का सेवन भोजन के साथ करे यह पेट साफ करेंगे।
  4. खाना खाने के बाद भुने हुए चनें छिलके सहित खायें बहुत लाभ होगा।
  5. तीन चार अंजीरों को चबा-चबाकर खाने से कब्ज टूटता है।
  6. 100 ग्राम काले तिल को पीस लें उसमें थोड़ा सा गुड मिलाकर 50-50 ग्राम सुबह-शाम खाने से पेट ठीक रहेगा।
  7. रात को आंवले का चूर्ण एक चम्मच खाने से सुबह पेट एकदम साफ हो जाता है।
  8. एक दो चम्मच एरंड का तेल दूध में मिलाकर पीने से कब्ज नहीं रहती।
  9. दालचीनी, सोंठ, जीरा तथा लाल इलायची, इनको बराबर मात्रा में लेकर पीस डालें आधा आधा चम्मच सुबह, शाम गर्म पानी के साथ सेवन करें लाभ होगा।
  10. रोज सुबह-शाम लहसुन की एक-एक कली खाने से कब्ज नहीं होती।
  11. सोने से पहले एक चम्मच सौंफ पीसकर पानी के साथ सेवन करें।
  12. हर रोज सुबह 1 गिलास गुनगुने पानी में निंबु का रस और शहद मिलाकर पिने से शरीर की अतिरीक्त चरबी कम होने में  मदद होती है।